13 निजी स्कूल बसों के चालान, एक जब्त

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

आरटीओ ने बीबीएन में निजी स्कूली बसों पर की कार्रवाई, दुष्कर्म मामले के बाद हरकत में प्रशासन

नालागढ़ – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के एक निजी स्कूल की चार साल की बच्ची के साथ स्कूली बस के चालक द्वारा दुराचार का मामला प्रकाश में आने के बाद सामने आई स्कूलों की बसों की खामियों के उपरांत इन पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। जहां एक ओर पुलिस की टीमों ने निजी स्कूली बसों पर कार्रवाई की, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ ने भी निजी स्कूलों की बसों पर कड़ा शिकंजा कसा और ऐसी 27 निजी स्कूलों की बसों की जांच की गई, जिसमें 13 बसों के खामियां पाए जाने के चालान काटे, वहीं एक निजी स्कूल बस को जब्त भी किया। इनसे टीम ने 35100 रुपए का जुर्माना भी वसूला है, वहीं जिस स्कूल की बच्ची के साथ दुराचार की घटना घटित हुई है, उसे नोटिस जारी करके जवाब तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में चल रहे निजी स्कूलों की बसों में खामियां उजागर होने के उपरांत इन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। निजी स्कूल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद बस में महिला सहकर्मी के न होने का खुलासा हुआ है, जिस पर निजी स्कूली बसों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा की अगवाई वाली टीम ने बीबीएन में 56 वाहनों की जांच की, जिनमें 27 निजी स्कूलों की बसें शामिल रही। इन निजी स्कूलों बसों में से 13 के चालान काटे गए, जबकि एक बस को जब्त किया गया। निजी स्कूलों की बसों में वर्दी का न होना, सीसीटीवी कैमरे न होना, महिला अटेंडेंट न होना आदि शामिल है और जब्त की गई निजी स्कूल बस के पास फिटनेस नहीं थी, जिसके चलते उसे इंपाउंड किया गया है । आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा ने कहा कि निजी स्कूलों की 27 बसों की जांच में 13 बसों के चालान काटे गए, जबकि एक बस के पास फिटनेस न होने के कारण उसे जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, उस निजी स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ कानून कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चिट्टे सहित एक धरा

बीबीएन। पुलिस जिला बद्दी प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नालागढ़ के पास जगतपुर जोंघों से एक व्यक्ति को चिट्टे सहित धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के हवाले से 2. 69 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने खमिंद्र सिंह निवासी गांव रिया तहसील नालागढ़ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App