15 अप्रैल तक कचरा मुक्त होगा कंडाघाट

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

कंडाघाट – उपमंडल कंडाघाट को 15 अप्रैल तक कचरा मुक्त बनाने को लेकर विकास खंड कंडाघाट द्वारा कंडाघाट की 24 पंचायतों को चार कलस्टर में बांटा गया है। इनमें सीरीनगर, चायल, वाकना व सायरी पंचायतों को नियुक्त किया गया है। इन चारों पंचायतों में छह-छह पंचायतें शामिल की गई हैं। विकास खंड कंडाघाट द्वारा बनाए गए इन चारों कलस्टरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एकदिवसीय कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को सीरीनगर कलस्टर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जबकि बीडीओ कार्यालय से मंजुला कंवर व सुलक्षणा जसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान एसडीएम कंडाघाट ने छह पंचायतों, जिनमें सीरीनगर, कवारग, मही, बिशा, सकोड़ी व तुंदल पंचायत से आए प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, हैल्थ वर्कर, स्कूल के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडलों, टैक्सी यूनियन व होटल के प्रतिनिधियों के साथ उपमंडल कंडाघाट को 15 अप्रैल से पहले किस तरफ से कचरामुक्त बनाया जाए को लेकर आपस में विचार-विमर्श किया व सभी प्रतिनिधियों से इस संबंध में सुझाव भी लिए गए। इस कार्यशाला के दौरान एसडीएम कंडाघाट ने सीरीनगर पंचायत कलस्टर के तहत पड़ने वाली छह पंचायतों से आए सभी लोगों से आग्रह किया कि कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें, खुले में कूड़ा न फैंके।  एसडीएम डा. संजीव धीमान ने कहा कि 15 अप्रैल तक उपमंडल कंडाघाट को कचरा मुक्त बनाने को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में उपमंडल को कैसे कचरा मुक्त बनाना है उसकी रूपरेखा को तैयार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App