15 दिन में चुस्त-दुरुस्त करें सफाई व्यवस्था

By: Feb 27th, 2020 12:15 am

राजगढ़ –कार्यभार संभालने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को देखकर नगर पंचायत राजगढ़ के नवनियुक्त सचिव अजय गर्ग अक्रामक मुद्रा में दिखाई दिए और उन्होंने सफाई कर्मचारियों की आपात बैठक बुलाकर 15 दिन के भीतर शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बता दें कि नगर पंचायत राजगढ़ को 14 वर्षों के उपरांत स्थाई सचिव मिला है। इससे पहले नप सचिव का चार्ज स्थानीय एसडीएम अथवा तहसीलदार के पास रही रहा है और प्रशासनिक अधिकारी अपनी व्यस्तताओं के कारण शहर के विकास को उपयुक्त समय नहीं दे पाते थे। नप राजगढ़ को स्वच्छता का कुछ माह पूर्व अवार्ड भी मिला था, परंतु शहर में कचरा के ओवरफ्लो होते कूड़ादान की गंदगी से हर व्यक्ति परेशान था। सचिव ने कहा कि किसी भी शहर के विकास का मूल्यांकन उसकी सफाई व्यवस्था से किया जाता है और शहर को स्वच्छ एवं पोलिथीन मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शहर की सफाई के लिए अनुबंधित की गई एजेंसी ईश्वरदास एंड सन्ज को सचिव द्वारा दो टूक शब्दों में कहा कि यदि शहर की सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं होगा तो उनका टैंडर रद्द किया जा सकता है और इस कार्य के लिए पुनः टैंडर भी करवाए जा सकते हैं। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने और रेनकोट उपलब्ध करवाए जाएं, क्योंकि कर्मचारियों की सुरक्षा और निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध करवाना नगर पंचायत की जिम्मेवारी है। अजय गर्ग ने डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने बारे भी जानकारी दी जाए। इसके अलावा कोई भी सफाई कर्मचारी कूड़ा-कचरा को नहीं जलाएगा।  उन्होंने बताया कि शहर में सभी दुकानदारों को बैग उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि घरों में विभिन्न वस्तुओं में इस्तेमाल होने वाले प्लाटिक को बैग में रखा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App