1500 मीटर रेस में विकास सबसे तेज

By: Feb 22nd, 2020 12:22 am

एमसीएम डीएवी कालेज में टूर्नामेंट के दौरान खिलाडि़यों ने दिखाया जौहर, करीना और अरुणिमा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

कांगड़ा-एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा में 42 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद मैदान कांगड़ा में किया गया । प्रतियोगिता में मुख्यातिथि एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल उपस्थित हुए । कालेज के प्राचार्य डा. बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके औपचारिक स्वागत किया। कालेज के छात्र जतिन कालरा ने मशाल प्रज्वलित कर खेल मैदान की दौड़ लगाई । उसके बाद मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण किया और छात्रों ने मार्च पास्ट किया ।  इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखा गया ।  प्रतियोगिता में पुरुषों की 100 मीटर रेस  में आदित्य महाजन ने पहला, आंचल ने दूसरा और विकास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर रेस में आंचल, जतिन कालरा और अभिषेक ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर में अमन,  सुर्यांश और साहिल ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । 800 मीटर में विकास, नितिन और विकास कुमार ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । 1500 मीटर रेस में विकास ने पहला, विकास कुमार ने दूसरा और रितिकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । महिलाओं की 100 मीटर रेस में अरुणिमा, कनिका और शगुन न क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया ।  200 मीटर में कनिका,  अरुणिमा और नैंसी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर रेस में नैंसी, प्रतीक्षा और भारती ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । 800 मीटर रेस में दिव्या, शगुन और करीना ने क्रमशः पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त पुरुषों की गोला फेंक में अनमोल ठाकुर ने पहला, अर्चित ने दूसरा और अमन मेहरा तीसरे स्थान पर रहे ।  पुरुषों की लंबीकूद प्रतियोगिता में रितिक, विकास सिंह और नितिल राणा ने  क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । महिलाओं की लंबीकूद प्रतियोगिता में पल्लवी, करीना और अरुणिमा ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । महिलाओं की थ्री लैग रेस में अरुणिमा और शगुन ने पहला, पल्लवी और निष्ठा ने दूसरा तथा नैंसी और ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । पुरुषों की थ्री लैग रेस में आंचल और अभिषेक ने पहला, अनमोल और मितिल राणा ने दूसरा तथा सुजल और अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । पुरुषों की सैक रेस में अभिषेक ने पहला, अनमोल ने दूसरा और मितिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । महिलाओं की चाटी रेस में नैंसी,  अरुणिमा और शगुन ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । बाधा दौड़ में नितिल राणा पहले, अभिषेक दूसरे और मंगलेश तथा अनमोल ठाकुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान से संतुष्ट रहे । प्रतियोगिता के अंत में सबसे मनोरंजक प्रतियोगिता पिल्लो फाइट का आयोजन हुआ । इसमें अनमोल ठाकुर ने पहला व नितिल राणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।  प्रतियोगिता में पुरुष खिलाडि़यों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब विकास को और महिला खिलाडि़यों में करीना और अरुणिमा को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया ।  अंत में कालेज के प्राचार्य डा. बलजीत सिंह पटियाल ने सभी खिलाडि़यों को आशीर्वाद देते हुए और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App