20 क्विंटल विदेशी फूलों से सजा गसोता महादेव मंदिर

By: Feb 22nd, 2020 12:23 am

महाशिवरात्रि को मंदिर में भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने को लगी लाइनें, भक्तों ने बिल्व पत्र-भांग और दूध से अभिषेक कर मांगी सुख-समृद्धि

हमीरपुर –शिव और शक्ति के महामिलन के प्रतीक शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब देखने को मिला। शिवालयों में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का दौर दिन भर जारी रहा। हिमाचल समेत बाहरी राज्यों से भी आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गसोता महादेव का आशीर्वाद लिया। वहीं, हमीरपुर जिला के ज्योर्तिलिंगों में सबसे महत्त्वपूर्ण बाबा गसोता महादेव के दर्शनों के लिए दिन भर भक्तों की लंबी कतारें अल सुबह से ही लगी रहीं। सुबह स्नान इत्यादि करके भक्त भोले बाबा के दर्शन के लिए हाथ में  जल, माला फूल, भांग और धतूरा लेकर खड़े रहे। बता दें कि शिव मंदिर गसोता को लगभग 20 क्विंटल विदेशी फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार को गसोता महादेव मंदिर में भगवान भोले का दुग्धाभिषेक हुआ। शिवलिंग पर बिल्व पत्री, भांग, दूध व शीतल जल भक्तों ने चढ़ाया। बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व पर महादेव मंदिर गसोता में मेले का आयोजन हुआ है। इस बार थाईलैंड से आया फूल ऑरकेट मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है। वहीं कोलकाता का गेंदा, पुणे का जर्बरा, ग्लैड, गुलाब, कारनेशन व रजनीगंधा आदि फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया है। गसोता महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पर 21 फरवरी दिन को कीर्तन, रात को जागरण का आयोजन किया गया।  22 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के प्रधान दुनी चंद का कहना है कि मंदिर कमेटी ने भक्तों की सुविधा के लिए सारे इंतजार किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App