200 बच्चों को साबुन, स्टेशनरी और बिस्कुट बांटे

By: Feb 6th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़- भवन विद्यालय चंडीगढ़ इंटरैक्ट क्लब के तीस छात्रों ने गुरुद्वारा नाडा साहिब के पास 200 कम उम्र के बच्चों तक पहुंच बनाई। यह सामाजिक पहल का हिस्सा था जहां उन्होंने हाथ धोने के लिए 7-चरणों का प्रदर्शन किया जो अच्छी स्वच्छता के लिए आवशयक है। इंटरैक्ट ने लगभग 200 बच्चों को साबुन, स्टेशनरी और बिस्कुट वितरित आदि भी किए। वरिष्ठ प्राचार्या विनीता अरोरा ने कहा कि बच्चों के लिए एक बहुत ही सार्थक सीखने का अनुभव था, जिससे उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में पता चला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App