22 टिप्पर, चार जेसीबी व ट्रैक्टर काबू

कारगिल में अवैध खनन पर चला पुलिस का चाबुक, अढ़ाई लाख जुर्माना ठोंका

नेरचौक-बल्ह पुलिस ने अवैध खनन कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। सोमवार शाम बल्ह पुलिस की एक टीम ने थाना प्रभारी राजेश ठाकुर की अगवाई में बल्ह घाटी के कारगिल क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस ने वहां पर जुटे अवैध खनन कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए 22 टिप्पर, चार जेसीबी, एक  ट्रैक्टर का चालान कर लगभग अढ़ाई लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। गौरतलब है कि बल्ह घाटी में पिछले कई दशकों से अवैध खनन बेरोकटोक जारी है, जिस कारण घाटी की उपजाऊ भूमि बंजर होने की कगार पर है। यही नहीं अवैध खनन से खड्डों के रुख में बदलाव आने के साथ-साथ प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का जल स्तर भी गिर गया है। वहीं बहुत से जलस्रोत सूख गए हैं। घाटी से अवैध खनन कर रेत, बजरी व पत्थरों के सैकड़ों ट्रक रोजाना प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाए जा रहे हैं। अवैध खनन को रोक पाने में खनन विभाग, प्रशासन व पुलिस की नाकामी को मद्देनजर न्यायालय द्वारा अवैध खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बावजूद इसके घाटी के कुछ क्षेत्रों में अवैध खनन कारोबार को खूब अंजाम दिया जा रहा है, जिसके चलते पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार शाम थाना प्रभारी का अगवाई में घाटी के भ्याहारटा के कारगिल नाम के मशहूर क्षेत्र से 22 टिप्पर,  4 जेसीबी व एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालान किए। चालान से प्राप्त राशि लगभग अढ़ाई लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।