23.72 करोड़ से बनेगी कोलडैम पेयजल योजना-दो

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

तकनीकी स्वीकृति के लिए मुख्य अभियंता को भेजा प्रस्ताव; जल्द होंगे टेंडर

बिलासपुर –66 करोड़ लागत की महत्त्वाकांक्षी कोलडैम पेयजल योजना से वंचित रही सात ग्राम पंचायतों के लिए नई पेयजल बनेगी। जलशक्ति मिशन के तहत 23.72 करोड़ की कोलडैम पेयजल योजना-दो के तहत सात ग्राम पंचायतों को कवर किया जाएगा। इन पंचायतों की 63 बस्तियों को पानी की आपूर्ति होगी। जलशक्ति विभाग ने योजना की तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मुख्य अभियंता कार्यालय हमीरपुर भेजा है, जहां से अप्रूवल मिलने पर टेंडर कॉल किए जाएंगे। जलशक्ति विभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता ईं. विजय कुमार ढटवालिया ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोलडैम पेयजल योजना काफी पहले ही बनकर तैयार हो चुकी है, जिसके जरिए तीन हलकों की लाभान्वित पंचायतों के लिए नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है। एक लाख से ज्यादा आबादी इस योजना से लाभान्वित हुई है। अब जो सात पंचायतें इस योजना से छूट गई हैं, उन्हें कोलडैम योजना दो में कवर किया जाएगा। इन सात पंचायतों में हरनोड़ा, पंजगाईं, धारटटोह, धौनकोठी, बरमाणा, बैरी और दयोली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के माध्यम से प्रत्येक घर को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि पहले गर्मियों के मौसम में इन क्षेत्रों में पानी की खासी कमी रहती थी, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब समस्या से स्थायी तौर पर निजात मिल जाएगी, क्योंकि वंचित रही पंचायतों को कोलडैम पेयजल योजना दो में कवर किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता के अनुसार बिलासपुर जिला के लिए जलशक्ति मिशन के तहत दो सौ करोड़ रुपए 22 स्कीमों के लिए स्वीकृत हुए हैं, जिसके तहत जर्जर व पुरानी हो चुकी स्कीमों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और जहां जरूरत होगी वहां के लिए नई स्कीमें तैयार की जाएंगी। कोलडैम पेयजल दो भी इसी योजना के तहत अस्तित्व में आएगी। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आगामी कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता कार्यालय हमीरपुर से जैसे ही टेक्निकल सेंक्शन मिलती है तो उसके तत्काल बाद टेंडर लगा दिए जाएंगे। योजना के बन जाने के बाद सात ग्राम पंचायतों की हजारों की आबादी को पानी की सहूलियत मिलेगी। नकराणा के लिए तीन करोड़ की पेयजल योजना, मार्च में लगेंगे टेंडर जलशक्ति विभाग अधीक्षण अभियंता के अनुसार नयनादेवी हलके में नकराणा के लिए तीन करोड़ की पेयजल योजना तैयार की गई है। इस प्रस्ताव भी स्वीकृत हो चुका है। ऐसे में अब मार्च माह तक इस योजना के निर्माण कार्य के लिए टेंडर लगा दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App