24 फरवरी को होने वाली रैली पर विमर्श

By: Feb 22nd, 2020 12:02 am

शाहपुरकंडी – पंजाब स्टेट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट एवं सांझा मुलायम मंच पंजाब की एक विशेष बैठक फ्रंट के सीनियर कन्वीनर नरेश कुमार की अध्यक्षता में फ्रंट के कार्यालय स्थित मनवार में संपन्न हुई, जिसमें भारतीय मजदूर संघ सीपीएस सीटू पंजाब ड्रॉट्समैन एसोसिएशन सहित कई कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया। वहीं बैठक में 24 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-8 में होने वाली विशाल रैली के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को सुबह 6ः00 बजे जिला पठानकोट से पेंशनर एवं कर्मचारी संगठनों के लोग चंडीगढ़ रैली को कामयाब करने के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेक्टर-आठ में इकट्ठे होकर विधानसभा के लिए कुछ किया जाएगा तथा कर्मचारियों की मांगों का नौ सूत्रीय मांगपत्र पंजाब सरकार को सौंपा जाएगा। इस मौके पर प्रधान नरेश कुमार के अलावा सांझा मुलायम मंच के जिला को-ऑर्डिनेटर गुरनाम सैणी, पंजाब ड्राफ्टमैन एसोसिएशन के चरण कमल शर्मा भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख ओपी वर्मा, सीपीएस के जिला प्रधान अश्वनी शर्मा, सीटू के सुरेंद्र सिंह, मान मास्टर, मंगतराम, लेखराज बिक्रमजीत सिंह, बलदेव राज शर्मा सहित कई पेंशनर एवं कर्मचारी संगठनों के नेता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App