24 स्कूलों का रिजल्ट 25 प्रतिशत से कम

By: Feb 19th, 2020 12:01 am

कांगड़ा में प्रीबोर्ड एग्जाम में सैकड़ों छात्र नहीं ले पाए 33 फीसदी अंक

धर्मशालाजिला कांगड़ा में पहले प्रीबोर्ड के परिणाम में सुधार लाने के लिए आयोजित की गई दूसरी प्रीबोर्ड परीक्षा में सुधार तो देखने को मिला है, लेकिन कांगड़ा के स्कूल बड़े स्तर पर सुधार नहीं कर पाए हैं। इस कारण अब भी दर्जनों स्कूलों के छात्र अब तक 33 फीसदी अंक नहीं ले पाए हैं। वहीं, घोषित परिणाम के तहत अब भी दो दर्जन स्कूलों का परिणाम 25 प्रतिशत से कम रहा है। वहीं, प्रीबोर्ड परीक्षाओं का स्कूली अध्यापकों ने ही मूल्यांकन किया है। हालांकि कांगड़ा के स्कूलों में पूर्व की प्रीबोर्ड के मुकाबले बड़ा सुधार भी देखने को मिला है।  जिला कांगड़ा की दूसरी प्रीबोर्ड परीक्षाओं का परिणाम डाइट द्वारा जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं में सुधार लाने के लिए उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने स्कूलों को कड़े निर्देश जारी करते हुए प्रीबोर्ड परिणाम सुधारने की बात कही थी। इसी कड़ी में कांगड़ा के दसवीं में पहली प्रीबोर्ड परिणाम के तहत 36 प्रतिशत परिणाम रहा था, जो अब बढ़कर 41.48 प्रतिशत हुआ है। वहीं, जमा दो का परिणाम पूर्व में 38 था, जो कि दूसरी बार 51.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालांकि जिला कांगड़ा के ओवरऑल परिणाम में हल्का सुधार देखने को मिला है, लेकिन अब भी ऐसे कई स्कूलों के छात्र है, जिनके कई विषयों में 33 फीसदी अंक नहीं पाए हैं। वहीं, 25 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों में भी लगभग 24 स्कूलों के नाम शामिल है। बहरहाल अब स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जबकि मार्च माह के पहले ही सप्ताह में बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगे। उधर, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट धर्मशाला के प्रिंसीपल जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि प्रीबोर्ड परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व की प्रीबोर्ड के मुकाबले परिणाम में सुधार देखने को मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App