25 फीसदी तक सस्ती होगी प्राकृतिक गैस

By: Feb 24th, 2020 12:04 am

नई दिल्ली – वैश्विक स्तर पर दाम में नरमी के साथ देश में प्राकृतिक गैस की कीमतों में अप्रैल से 25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है। ऐसा होने से पाइप के जरिए पहुंचने वाली रसोई गैस और सीएनजी सस्ती हो सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड पहली अप्रैल से छह महीने की अवधि के लिए गैस के दाम में कटौती कर करीब 2.5 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर सकती हैं। फिलहाल यह 3.23 डालर प्रति यूनिट है। देश में उत्पादित गैस में इन दोनों कंपनियों की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है।  सूत्रों के अनुसार कठिन फील्डों से उत्पादित गैस के दाम भी मौजूदा 8.43 डालर प्रति यूनिट से कम कर 5.50 डालर प्रति यूनिट की जा सकती है। प्राकृतिक गैस के दाम हर छह महीने पर बदलते हैं और इसके लिए पहली अप्रैल और पहली अक्तूबर की तारीख तय है। गैस की दर से जहां यूरिया, बिजली और सीएनजी की कीमतें तय होती हैं, वहीं इससे ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी गैस उत्पादकों की आय भी निर्धारित होती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App