30 युवाओं को मिली नौकरी

By: Feb 27th, 2020 12:22 am

कौशल विकास निगम के तहत चल रहे प्रशिक्षण केंद्र टीके सिस्टम बिलासपुर में सजा रोजगार मेला, आइसन और वर्धमान कंपनियों ने लिए इंटरव्यू

बिलासपुर –हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तहत चल रहे प्रशिक्षण केंद्र टीके सिस्टम बिलासपुर में सेंटर मैनेजर पवन शर्मा की अध्यक्षता में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। केंद्र के परिसर में आयोजित इस रोजगार मेले में 30 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ तथा मौके पर ही युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। केंद्र प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों की ओर आए प्रतिनिधियों द्वारा युवक-युवतियों के साक्षात्कार लिए गए। इसमें करीब 90 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और इसमें कुल 30 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया और उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए। प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक पवन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम युवाओं को रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्हें बताया कि टीके सिस्टम बिलासपुर में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर और स्विंग मशीन आपरेटर का निःशुल्क प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाता है, जो भी छात्र या छात्रा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे इस कोर्स का लाभ उठाना चाहता है, वह टीके सिस्टम बिलासपुर में आवेदन कर सकता है। सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद केंद्र और निगम युवाओं को रोजगार प्रदान करता है। वहीं, कॉपिटेंट एनर्जी, आइसन और वर्धमान की ओर से एचआर की टीम ने युवाओं का चयन किया। इस दौरान बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला और उन्होंने एचपीकेवीएन की इस पहल का आभार व्यक्त किया। इस कोर्स को करके वह आज अपने पैरों पर खड़े होने लायक और अपने परिवार को संभालने लायक बन गए हैं। इस मौके पर एचपीकेवीएन की ओर से  ट्रेनिंग को-आर्डिनेटर गौरव तोमर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। टीके सिस्टम के सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App