37 स्कूल वाहनों के चालान, चार जब्त

जालंधरछात्रों को स्कूलों तक पहुंचाने के दौरान सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूली वाहनों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए, जिला प्रशासन ने मंगलवार को 133 वाहनों की जांच कर 37 का चालान किया और चार को जब्त किया। जिला उपायुक्त जालंधर वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के निर्देश पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को पकड़ने का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि ड्राइव के दौरान, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने 52 वाहनों की जांच की 15 का चालान किया और दो को सुरक्षा मानदंडों को पूरा नहीं करने के लिए जब्त कर लिया। इसी तरह, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट नकोदर ने आठ वाहनों की जांच की और उनमें से तीन का चालान किया। उपायुक्त ने कहा कि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट शाहकोट ने पांच वाहनों की जांच की और एक का चालान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट द्वितीय ने 41 वाहनों की जांच की, आठ वाहनों का चालान किया और एक को जब्त कर लिया। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट फिल्लौर ने 27 वाहनों की जांच की, 10 का चालान किया और उनमें से एक को नियमों का उल्लंघन करने के लिए जब्त किया। उपायुक्त ने बताया कि जब तक स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों में ले जाने वाले वाहन सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते है, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन ऐसे सभी वाहनों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।