50 करोड़ से निखरेगी तकनीकी शिक्षा

प्रदेश में वर्ल्ड बैंक की मदद से तीसरे चरण में पहुंचा प्रोजेक्ट, एसपीआईयू की निगरानी में खर्च हो रहा पैसा

सुंदरनगर –टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत हिमाचल प्रदेश को 50 करोड़ वर्ल्ड बैंक की ओर से प्राप्त हुए हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों की तकनीकी शिक्षा में निखार आएगा। फैकल्टी से लेकर बच्चों को नए नए अविष्कारों और नई तकनीकी पहलुओं के बारें में ट्रेंड किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक इंजीनियरिंग कालेज को दस-दस करोड़ और हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ प्राप्त हुए हैं।  यूनिवर्सिटी के अधीन निजी इंजीनियरिंग कालेज भी शामिल है, जिनको आगे फंड विवि अपने स्तर पर देगा, जिसके तहत मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार ने पहाड़ी राज्यों सहित अन्य आठ राज्यों में इस प्रोग्राम को लांच किया गया है, जिसकी निगरानी के लिए हिमाचल प्रदेश में स्टेट प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट का हैडक्वार्टर जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में है, जिसकी निगरानी में उक्त पैसा तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में खर्च होगा। इस दिशा में यह कार्य वर्ष 2017 से शुरू हुआ और वर्तमान में इस प्रोग्राम का यह तीसरा चरण है और राज्य की यह यूनिट प्रत्येक इंजीनियरिंग कालेज में फैकल्टी से लेकर बच्चों को तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता और अन्य विभिन्न तरह के कार्यक्रम करवा कर उनका सर्वांगीण विकास करवा रहे हैं। वर्ल्ड बैंक की ओर से वित्त पोषित यह पैसा कालेजों के आधारभूत ढांचे पर ही खर्च न होकर फैकल्टी से लेकर बच्चों को तकनीकी शिक्षा की नई नई तब्दीलियां के बारे में भी ट्रेंड किया जा रहा है और बच्चों को भी वर्तमान की तकनीकी शिक्षा के पहलुओं के बारे में ट्रेंड किया जा रहा है, ताकि बच्चे वर्तमान के माहौल के अनुसार पढ़ाई करके आगे बढ़ सके और इस क्षेत्र में तकनीकी तौर पर दक्ष होकर अपना कैरियर बना सकें। इस यूनिट के स्टेट प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. दिनकर बुराथोकी ने बताया कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में काफी निखार आया है और फैकल्टी के साथ-साथ बच्चे भी शिक्षित हुए हैं, जिसका फयदा उन्हें आने वाले भविष्य में प्राप्त होगा।