50 लाख के चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

ठियोग में नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने किया उद्घाटन,बच्चों को मिलेंगी सुविधाएं

ठियोग – ठियोग परिषद के वार्ड नंबर एक में कोर्ट कालोनी के पास 50 लाख रुपए की लागत से बने चिल्ड्रन पार्क का नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया है। इस पार्क पर पिछले तीन सालों से कार्य चल रहा था और बच्चों के खेलने के लिए इस पार्क के अंदर कई तरह की सुविधाएं प्रदान की गई है। कार्यक्रम में इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद, उपाध्यक्ष व स्थानीय वार्ड पार्षद अनिल कुमार, पार्षद शीला वर्मा, विवक थापर, मनोनीत पार्षद जुगल किशोर, भाजुयमो के अध्यक्ष रहे विनोद हेटा के अलावा नप के अधिकारी व अन्य कई अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल थे। इस अवसर पर अध्यक्ष वंदना सूद ने बताया कि इस पार्क के बन जाने से ठियेग नगर के बच्चों को खेलने की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पार्क में बच्चों के लिए झूले व अन्य मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध है। इस पार्क पर 50 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। पहले भी यहां पार्क था लेकिन बिना देख-रेख के उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। अब पार्क के बनने से बच्चों को खेलने के लिए बहुत बढि़या स्थान मिल गया है। वार्ड नंबर एक व दो की आवासीय कालोनियों के बच्चों को खेलने का स्थान मिल गया। इस पार्क में बच्चों के लिए झूलों के अलावा खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध है। पार्क में सीसीटीवी केमरा व मास्क लाइट लगाई जा रही है। ताकि बच्चे सुरक्षित होकर यहां खेल सके। इस पार्क के बन जाने से कोर्ट रोड का सौंदर्य भी बढ़ा है। पार्क में देख-रेख के लिए नप एक कर्मचारी की नियुिक्त करेगा। वंदना सूद ने कहा कि इसके अलावा भी वार्ड नंबर चार में बस स्टैंड के साथ व्यवसायिक परिसर के समीप खाली जमीन है, वहां पर भी पार्क बनाने की योजना चल रही है। इस समय ठियोग नगर परिषद के पास एक ही पार्क है। इसके अलावा ठियोग में वरिष्ठ नागरिकों के लिए शहर में कोई पार्क नहीं है, बैठने का सही स्थान न होने के कारण बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि शहर में एक ओर पार्क का निर्माण होता है, इससे खासतौर से बुजुर्गों को भी काफी राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App