53000 नशीली गोलियों की खेप पकड़ी

By: Feb 13th, 2020 12:02 am

गुहला पुलिस ने चार राज्यों से जुड़े गिरोह का एक सदस्य किया काबू, पांच दिन के रिमांड पर

कैथल – एसपी विरेंद्र विज के आदेश अनुसार अपराधी तत्वों धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत सीआईए-3 गुहला पुलिस द्वारा नशीली गोलियों का धंधा करने वाले एक अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश करके दिल्ली, यूपी, पंजाब व हरियाणा से जुड़े गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से एक होंडा गाड़ी में रखे दो कट्टो से 106 डिब्बों में 53 हजार ट्रामाडोल टैबलेट बरामद की गई है। मौके से फरार हुए आरोपी तथा नशीली गोलियों के मुखय सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए आरोपी का बुधवार को न्यायालय से पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता  ने  बताया कि एसपी विरेंद्र विज के निर्देशानुसार अपराध शाखा गुहला के इंचार्ज एसआई जयनारायण, एसआई राजबीर सिंह, एचसी ईश्वर सिंह, एचसी बजींद्र सिंह, एचसी प्रगट सिंह तथा सरकारी गाडी चालक एचसी राजीव कुमार की टीम दोपहर के समय चीका से पटियाला को जाने वाली सडक पर मौजूद थी। एक गुप्त जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा पटियाला रोड बर्तमान ढ़ाबा के पास नाकाबंदी की गई, जहां पर कुछ समय बाद पंजाब की तरफ से आ रही होंडा गाडी नं. डीएल3सीएके-2490 को रुकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा पुलिस को देखकर एकदम गाड़ी वापस मोडने लगा, जो स्पीड ज्यादा होने के कारण हडबडाहट में गाडी सडक किनारे खदान में उतर गई, तथा एक युवक गाड़ी से उतरकर मौके से तभी फरार हो गया। चालक सीट पर बैठे दुसरे युवक को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया, जिसकी पहचान लवप्रीत उर्फ लव निवासी हंसपुरा डेरा गांव नौच थाना सदर कैथल के रुप में हुई। मौके पर डीएसपी गुहला किशोरी लाल को बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई के तहत संदिगध आरोपी तथा होंडा कार की तलाशी ली गई, तो आरोपी की जेब से दो पत्तों में 100 नशीली गोलियां तथा गाडी की पिछली सीट पर रखे दो प्लास्टिक कट्टो से बरामद हुए कुल 166 डिब्बों से 52900 नशीली गोलियों सहित कुल 53 हजार प्रतिबंधित व नशीली ट्रामाडोल टैबलेट बरामद हुई। डीएसपी गुहला किशोरी लाल के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा सुचना देकर मौके पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ड्रग इंस्पैक्टर सुनील दहिया को बुलाया गया, तथा जांच के दौरान बरामद की गई टैब्लेट का वजन 21 किलो 200 ग्राम हुआ। थाना चीका में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी व 22 सी के तहत मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे अपराध शाखा गुहला के एसआई राजिंद्र सिंह के द्वारा आरोपी लवप्रीत को गिरफतार कर लिया। फरार होने वाले आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ सत्ता निवासी समाना पंजाब के रुप में कर ली गई। जांच के दौरान उपरोक्त गिरोह के तार दिल्ली, यूपी, पंजाब व हरियाणा से जुडने पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App