57 पन्नों में जयराम सरकार का ‘सार’

By: Feb 20th, 2020 12:30 am

जनहित से जुड़ी योजनाओं को गवर्नर स्पीच में प्राथमिकता, ड्राफ्ट हिंदी-इंग्लिश दोनों में

शिमला – जयराम सरकार की उपलब्धियों का बनाया गया खाका कांट-छांट कर 57 पन्नों का तैयार किया गया है। प्रदेश मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने जनहित से जुड़ी योजनाओं को गवर्नर स्पीच में प्राथमिकता दी है। राज्य सरकार ने आम लोगों से जुड़ी हिमकेयर, सहारा, जनमंच, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा गृहिणी योजनाओं की उपलब्धियों का राज्यपाल के अभिभाषण में विशेष जिक्र किया जा सकता है। बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से प्रदेश सरकार की उपलब्धियां सामने आएंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस सत्र में बजट पेश कर प्रदेश के भविष्य की योजनाओं की लकीर खींचेंगे। अलबत्ता राज्यपाल के अभिभाषण के 57 पन्नों को हिंदी तथा इंग्लिश में तैयार किया जा रहा है। कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद अभिभाषण का ड्राफ्ट राजभवन भेजा जाएगा। जाहिर है कि 25 फरवरी को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र का आगाज राज्यपाल बंडारू दतात्रेय के अभिभाषण से होगा। लिहाजा इन 57 पन्नों में शामिल की राज्य सरकार की उपलब्धियों को राज्यपाल सदन में रखेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने गर्वनर स्पीच के लिए डेढ़ सौ पन्नों का ड्राफ्ट अभिभाषण तैयार किया था। अब कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद इसे 57 पन्नों सहित फाइनल टच दिया गया है। इस बार का बजट सत्र कई मायनों में अहम है। राज्यपाल के अभिभाषण के अगले ही दिन 26 फरवरी को हिमाचल विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा। बजट सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर सबकी नजरें रहेंगी। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय हाइकमान से चर्चा करनी है। सहमति के आधार पर जयराम सरकार के किसी मंत्री को भी विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जा सकती है। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाक्टर राजीव सहजल, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी तथा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के नामों की जबरदस्त चर्चा है। हालांकि अटकलों व कयासों के बीच किसी वरिष्ठ विधायक की भी लॉटरी लग सकती है।

25 से शुरू होगा सेशन

25 फरवरी को शुरू हो रहा बजट सत्र पहली अप्रैल तक चलेगा। हालांकि इस दौरान 15 मार्च से 22 मार्च के बीच बजट सत्र की ब्रेक रहेगी। कुल 22 बैठकों के सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण और मुख्यमंत्री की बजट स्पीच के अलावा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर सभी की नजरें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App