57 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर नकदी छीनने वाला काबू

By: Feb 5th, 2020 12:03 am

कैथल – हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले गांव सहारण निवासी करीब 57 वर्षीय व्यक्ति पर लगभग एक वर्ष पूर्व बाइक सवार दो युवकों द्वारा डंडों से हमला करके जबरन 1500 रुपए नकदी तथा मोबाइल फोन छीन ले जाने के मामले को सुलझाते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा गांव बालु निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से जबरन छीना गया मोबाइल फोन बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआई- वन प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  नौ फरवरी, 2019 की शाम गांव सहारण निवासी  ओमप्रकाश अपनी शैलर वाली गली जहांगीर कालोनी कैथल स्थित बारबर दुकान से कार्य खत्म करके बस की मार्फत शाम करीब आठ बजे अपने गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां, एक बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा उससे किसी लडके के गांव की साइड जाने बारे में पूछताछ वापस चले गए जिन्होंने 2 मिंट बाद ही वापस लौटकर अचानक अधेड के सिर व घुटनों पर डंडों से हमला करके उसकी दो दिनों की कमाई 1500 व सैमसंग मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घायल ओमप्रकाश को गांव के कृष्ण, राकेश व मनीष आदि ने संभाला, जिनकी सूचना उपरांत उसके पुत्र द्वारा उसको उपचार के लिए नागरीक अस्पताल कैथल में दाखिल करवाया गया। पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज के आदेशानुसार पुराने अनटै्रश मामलों का खुलाशा करने के लिए सीआईए-वन पुलिस को निर्देश जारी किए गए थे, जिनकी अपेक्षा पर खरा उतर कर सब-इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में करीब 23 वर्षीय गादड़ा पट्टी बालु निवासी पीरबक्श उर्फ बक्सु को गिरफ्तार कर लिया।  उसके कब्जे से बारबर का छीना गया सैमसंग मोबाइल फोन बरामद करने के अलावा वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई और उसकी तलाश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App