67 किलो तांबे की तार संग दबोचे दो युवक

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

नाहन –औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस की सक्रियता से बिजली बोर्ड को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी को नाकामयाब कर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। औद्योगिक क्षेत्र में खाकी की सक्रियता से तांबे की तारों की चोरी नाकामयाब हो गई। कालाअंब पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के दो चोर सलाखों के पीछे पहुंचा दिए हैं। आरोपी विद्युत बोर्ड की तांबे की तार चोरी कर गुप्त रास्ते से निकालने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कालाअंब पुलिस टीम ने एसएचओ योगेंद्र सिंह की अगवाई में रात्रि गश्त व नाकाबंदी के दौरान तांबा चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को रंगे हाथों दबोचा है। दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 67 किलोग्राम तांबा, लोहे की छड़ें, प्लेटें तथा नट बोल्ट आदि बरामद किए गए हैं। मामले में दोनों आरोपियों अविनाश निवासी डेहा बस्ती नारायणगढ़ तथा विक्की निवासी प्रेमनगर बस्ती सढौरा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया है, जहां से दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App