70 हेक्टेयर जमीन होगी तर

By: Feb 19th, 2020 12:20 am

अंबोटा में विधायक राजेश ठाकुर ने किया सिंचाई योजना का शुभारंभ

गगरेट –करीब बीस सालों से किसानों के लिए नासूर बन चुकी सिंचाई योजनाओं की अब तक सुध न लेने के बाद अब विधायक राजेश ठाकुर के प्रयासों से किसानों के खेत तक सिंचाई सुविधा का लाभ पहुंचना संभव हो पाया है। पिछले बीस सालों से बंद पड़ी इन सिंचाई योजनाओं का मंगलवार को जब विधायक राजेश ठाकुर ने विधिवत उद्घाटन कर इन्हें किसानों को समर्पित किया तो किसानों के मुरझाए हुए चेहरे खिल पड़े। इन सिंचाई योजनाओं को दोबारा खड़ा करने के लिए लाखों रुपए का बजट खर्च किया गया है और किसान के खेत को अब सिंचाई सुविधा मिल जाने से किसान के खेत अब सोना उगलने लगेंगे। इन योजनाओं से करीब 70 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। विधानसभा क्षेत्र गगरेट के अंतर्गत 26 सिंचाई योजनाएं ऐसी थीं जो अरसे से मूर्तरूप नहीं ले पाई थीं। इन योजनाओं के बोरबेल करके इन्हें लावारिस छोड़ दिया गया था। लंबे समय से इनकी सुध न लेने के चलते अगर एक-दो साल ये बोरबेल यूं ही रह जाते तो इन सिंचाई योजनाओं का मूर्तरूप लेने का सपना अधूरा रह जाता बल्कि सरकार के लाखों रुपए पर भी पानी फिर जाता। अंबोटा के किसान तो नलकूप नंबर 52 के बैठ जाने के बाद इसका री-बोर करने की कई बार विभाग से गुहार लगा चुके थे लेकिन किसानों की आवाज अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के कानों तक न पहुंच पाने के चलते अब उस परिवार ने अपनी भूमि वापस करने का आग्रह तक विभाग से कर दिया था जिन्होंने इस सिंचाई योजना के लिए जमीन दान की थी। मंगलवार को विधायक राजेश ठाकुर ने दियोली व अंबोटा गांव में अरसे से बंद पड़ी इन सिंचाई योजनाओं को उद्घाटन कर इन्हें फिर से किसानों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि लंबे समय से ये सिंचाई योजनाएं बंद पड़ी थीं लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इन्हें दोबारा शुरू करवाने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि जनता के लिए बनी योजनाएं अगर जनता को लाभ न दें तो ऐसी योजनाओं का क्या लाभ। विधानसभा क्षेत्र गगरेट में ही ऐसी 26 सिंचाई योजनाएं अरसे से बंद पड़ी थीं। जिन्हें उन्होंने लगातार प्रयास करके फिर से शुरू करवाने के लिए काम किया है और शीघ्र ही ये सिंचाई योजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी। लंबे समय से बंद पड़ी इन सिंचाई योजनाओं के फिर से चालू हो जाने पर किसानों ने विधायक राजेश ठाकुर का आभार प्रकट किया है। इन योजनाओं के उद्घाटन अवसर पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण शर्मा, सहायक अभियंता अश्विनी बंसल, सहायक अभियंता अश्विनी चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह लोहारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा, भाजपा नेता नंबरदार पवन ठाकुर, रमन जसवाल, सुरेंद्र ठाकुर, रोमी ठाकुर, बीडीसी चेयरपर्सन सुमन भट्टी, ग्राम पंचायत प्रधान नीना देवी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App