अंबाला छावनी में 350 कैंसर मरीज पंजीकृत

By: Mar 5th, 2020 12:03 am

अंबाला – जिले में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नागरिक अस्पताल छावनी में ही इलाज की व्यवस्था और अधिक हाईटेक होने जा रही है। इसके लिए कैंपस में ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर की बिल्डिग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिन कैंसर रोगियों का किसी दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा है वह भी नागरिक अस्पताल छावनी में पंजीकरण कराकर कार्ड बनवा सकते हैं। मरीजों को यहां से कैंसर की निःशुल्क दवाओं के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके लिए नागरिक अस्पताल छावनी की तरफ से स्वास्थ्य मुख्यालय को प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया है। स्वास्थ्य मुख्यालय ने भी गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बनकर तैयार होने वाले इस अस्पताल में कुशल चिकित्सकों के साथ अन्य स्टाफ की भर्ती कराने की औपचारिकता भी पूरी कर दी है। फिलहाल यहां पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. विकास गुप्ता मरीजों का इलाज कर रहें हैं। अब तक के रिकार्ड को देखा जाए तो यहां पर करीब 350 कैंसर के मरीजों का पंजीकरण हुआ है, जिन्हें अस्पताल में उपलब्ध आवश्यक दवायें भी दी जा रही है। इसमें मुंह, गले, स्तन और गर्भाशय के कैंसर मरीज शामिल है। गर्भाशय के कैंसर वाले मरीजों की बीमारी को देखते हुये चंडीगढ़ रेफर किया जाता है। एंड आफ लाइफ केयर की सुविधाकैंसर के ऐसे मरीजों की खास देखभाल की जाती है जो एंड आफ लाइफ के दायरे में आते हैं। उनके लिए दर्द निवारक खास दवायें भी दी जाती है। यह दवायें काफी तेजी से दर्द को दूर करती है और मरीज को तुरंत आराम मिलता है। चिकित्सक इन दवाओं को कैंसर के सामान्य रोगियों को प्रयोग करने की सलाह नहीं देते हैं। अभी फिलहाल है कीमोथेरेपीअंबाला में कैंसर रोगियों के लिए नागरिक अस्पताल छावनी में फिलहाल अभी कीमोथेरेपी की सुविधा है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से कैंसर के पंजीकृत मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर समय पर कराने का दावा कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मरीजों को मुफ्त में कीमोथेरेपी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App