अंबाला में जन औषधि दिवस की वर्षगांठ

By: Mar 8th, 2020 12:02 am

अबाला-सामजिक न्याय, अधिकारिता एवं जल शक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि देश में जनसेवा अरोग्य केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के माध्यम से लाखों लोगों को कम कीमत में स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां उपलब्ध करवाकर उनका जीवन बचाने का काम किया गया है। वह शनिवार को पंचायत भवन अंबाला शहर में जनऔषधि दिवस 2020 की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उनके साथ अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से देश में चल रहे जनऔषधि केंद्रों द्वारा लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली व लोगों से संवाद कर चर्चा करते हुए जनऔषधि केंद्रों के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं ताकि जरूरतमंद लोग इन सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने इस मौके पर कहा कि जन औषधि केन्द्र के माध्यम से आम जन तक विशेषकर जरूरतमंद लोगों को सस्ती दरों पर चिकित्सा संबधी दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इन जैनरिक दवाईयों की कीमत अन्य दवाइयों की अपेक्षा बहुत कम है और यह दवाईयां आम गरीब आदमी की पहुंच तक हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा क्त्रियान्वित भारतीय जन औषधी परियोजना के माध्यम से देश में खुले जन औषधि केन्द्र के माध्यम से लाखों लोगों को कम कीमतों पर यह दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं और इस योजना की सराहना विदेशों में भी हुई है। उन्होंने बताया कि जिन दवाईयों की कीमतें बाजार में एक हजार रूपये तक हैं उन दवाइयों को इन केन्द्रों में मात्र 400-500 रुपए में खरीदा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरतमंद लोगों द्वारा इन केन्द्रों से दवाईयां खरीदने पर उनकी ईलाज संबधी खर्चे में काफी कमी आई है तथा बची राशि से वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। इसी प्रकार फिट फोर इंडिया कार्यक्त्रम के माध्यम से भी लोगों में काफी जागरूकता आई है, योग से दूनिया जुड़ी है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से योग को दूनिया ने माना है और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App