अंबाला रेल मंडल के कोरोना वायरस के विरुद्ध पुख्ता प्रबंध

By: Mar 21st, 2020 12:02 am

अंबाला –  विश्व स्तर पर व्याप्त कोरोना वायरस के प्रकोप ने  जहाँ एक ओर  सम्पूर्ण जन-मानस को भयभीत कर रखा है वहीं सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को भी अस्त व्यस्त कर दिया है एवं इस वाइरस के संक्त्रमण से सुरक्षा तथा मुक्त करने  की दिशा में अपने दायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत उत्तर रेलवे , अंबाला मंडल अपने सतत एवं निरंतर प्रयासों के द्वारा  अनेक गतिविधियों एवं कार्यकलापों को संचालित कर रहा है जिसका उद्देश्य  इस वायरस से बचाव तथा सम्मानित रेल यात्रियों तथा मानव जीवन की रक्षा करना है एवं इसी के अंतर्गत मंडलीय कार्यालय में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों को निर्धारित चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया के उपरांत ही प्रवेश का प्रावधान किया गया है साथ ही आगंतुको के आवागमन पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है प् इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में प्रत्येक स्टाफ (मंडल कार्यालय स्टाफ  और फ्रंट  लाइन स्टाफ ) को सुरक्षा मास्क उपलब्ध कराये जा रहे है इसी क्त्रम में सामाजिक अलगाव भी एक सशक्त माध्यम है जिससे इस वायरस के फैलाव को नियंत्रित किया जा सकता है । इसके लिए टिकट काउंटर और आरक्षण काउंटर, पूछताछ काउंटर और एटीवीमएस पर लगने वाले यात्रिओं को आपस में कम से कम तीन  फीट की  दूरी बनाए रखने के लिए रेड स्ट्रिप से स्थान चिन्हित किए गए है और उद्घोषणा प्रणाली द्वारा यात्रियों को लाइन में  इन लाल चिन्हित स्थानों पर हो खड़े रहकर व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

दरवाजों, हैंडल, रेलिंग किए सेनेटाइज

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने बताया कि उनके नेतृत्व में मंडल द्वारा किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत इस स्थिति से निपटने के लिए मंडल के सभी कार्यालयों को, समस्त खान-पान इकाइयों, बेस किचन, चिकित्सा इकाइयों एवं परिसरों में दरवाजों, हैंडल, रेलिंग, पानी के नल एवं प्रत्येक उस स्थान, उपकरण एवं सामग्री को सेनेटाइज किया जा रहा है, जो लोगों के सीधे संपर्क में रहती है एवं सामूहिक रूप से प्रयोग में लाई जाती है, साथ ही उचित माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं इस दिशा में भारतीय रेल द्वारा जारी समस्त निर्देशों का पालन भी  किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App