अधिकारी-मीडिया के सहयोगियों ने बनाया रिस्पांस व्हाट्सएप ग्रुप

By: Mar 26th, 2020 12:05 am

नौहराधार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को गंभीरता से लेते हुए नौहराधार, संगड़ाह,  हरिपुरधार जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिली है। एसडीएम संगड़ाह द्वारा इसके लिए कमेटियां गठित की है। बाकायदा इसके लिए संगड़ाह रिस्पांस टीम व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें अधिकारी व मीडिया के सहयोगियों को रखा गया है जो क्षेत्र की समस्याओं को ग्रुप के माध्यम से एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे। क्षेत्रों में बुधवार को पूर्ण रूप से कर्फ्यू का असर  देखा गया। घर से एक से ज्यादा व्यक्ति बाजार नहीं पहुंच रहे हैं। दुकानों में भी एक व्यक्ति जरूरत  की दुकानों में एंटर होंगे। बुधवार को दुर्गम क्षेत्र रनवा से ग्रामीण सिलेंडर भरने तीन से चार किलोमीटर पैदल सफर कर हरिपुरधार पहुंचे। निःसंदेह क्षेत्र के ग्रामीण लोग इस बीमारी को लेकर सचेत हो चुके है। जागरूक करने के लिए संगड़ाह, नौहराधार, हरिपुरधार  प्रशासन भी कोई कसर नही छोड़ रहे है। प्रशासन के अधिकारी लोगों को गांव, कस्बे में गाडि़यों में लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App