अब कर्फ्य पास वाली गाडि़यां भी नहीं दौड़ाने देंगे

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

बिलासपुर – लॉकडाउन के सरकार के आदेशों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बिलासपुर जिला के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं। वहीं, एचआरटीसी की सात बसें स्वारघाट में पहुंचा दी गई हैं। जो भी ऐसा व्यक्ति सड़कों पर पाया गया, उसे क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन करने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। सभी अपने घर पहुंचना चाहते हैं। इसके लिए कइयों ने गाडि़यों के कर्फ्यू पास बनवाए हैं, जबकि परिवहन की सुविधा न मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पैदल ही गंतव्य के लिए निकल रहे हैं। इससे लॉकडाउन के उद्देश्य पर ही पानी फिर रहा है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि न तो किसी को बिलासपुर से बाहर जाने दिया जाएगा और न ही बाहर से किसी को आने दिया जाएगा। कर्फ्यू पास के माध्यम से भी गाडि़यों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए एचआरटीसी की सात बसें स्वारघाट में बॉर्डर पर भेज दी गई हैं, जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा, उसे बसों के माध्यम से चिन्हित स्थानों पर ले जाकर क्वारंटाइन किया जाएगा। लिहाजा बेहतर होगा कि जो जहां है, वहीं रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App