अब टेस्ट के लिए तय होगी टाइमिंग

By: Mar 10th, 2020 12:30 am

शिमला   – अब विदेशों की तर्ज पर हिमाचल भी टाइम पर मरीजों की जांच कर पाएगा, वहीं उसे रिपोर्ट भी समय पर दी जाएगी। प्रदेश में मरीजों की स्वास्थ्य जांच अब टाइम मैनेजमेंट के तहत होगी। यह तकनीक विदेशों के अस्पतालों में अपनाई जाती है, वहीं अब प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ऐसा प्रोपोजल तैयार किया जा रहा है। इसमें मरीज को इलाज के लिए उसके टेस्ट संबंधित टाइमिंग को तय किया जाएगा। यानी कि किस टेस्ट की रिपोर्ट कितने समय में आ जानी चाहिए, इसकी टाइमिंग तय की जाएगी। जानकारी के मुताबिक एमसीआई ने सभी राज्यों की मेडिकल व्यवस्था के लिए ये निर्देश जारी किए हैं कि वे मरीजों की टेस्ट करवाने की टाइमिंग को सुनिश्चत करें, जिस पर अब प्रदेश स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। हालांकि पहले भी इस योजना के क्रियान्वयन पर काम किया जा रहा था, लेकिन अब दोबारा से इस प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार करके इसे अमलीजामा पहनाने की कोशिश की जाने वाली है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की बैठक आला अफसरों के साथ तय हो सकती है, जिसमें प्रदेश सरकार इस प्रोपोजल में स्टाफ की व्यवस्था को मजबूत कर सकती है। गौर हो कि इस बात को विशेषज्ञ भी मानते हैं कि  यदि समय पर मरीज का टेस्ट होता है, तो उसका इलाज समय पर शुरू किया जा सकता है, जिस पर अब प्रदेश स्वास्थ्य विभाग काम करने वाला है। बताया जा रहा है कि विदेशों में इस तरह से इलाज किया जाता है, जिसे अब प्रदेश में अपनाने की कोशिश की जा रही है।

प्रोपोजल में शामिल होगी अस्पतालों की मशीनरी

बताया जा रहा है कि सरकारी स्तर पर जब टाइम मैनेजमेंट से टेस्ट करवाने का प्रोपोजल तैयार किया जाएगा, उसमें अस्पताल की मशीनरी का भी पूरा ब्यौरा लिखा जाएगा। किस अस्पताल में कितने मरीज आते हैं और उस मशीन पर प्रति दिन कितने मरीजों का टेस्ट किया जाएगा, यह भी प्रोपोजल में शामिल किया जाएगा। अस्पतालों में टेस्ट की टाइमिंग को भी बढ़ाए जाने और स्टाफ के ग्राफ को भी ज्यादा किस तरह से किया जाए, इसका ब्यौरा प्रस्ताव में लिखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App