अब बिना फेसबुक अकाउंट मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव वीडियो

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया में कोशिशें हो रही हैं। सरकारों से लेकर आम लोग, डॉक्टर्स, एनजीओ, सफाई कर्मी और कंपनियां अपना योगदान दे रही हैं। टेक कंपनियां भी अपना सपोर्ट कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कर रही हैं। अब सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक और फैसला लिया है। कोरोना लॉकडाउन के चलते लाइव वीडियो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। फेसबुक ने अब मोबाइल डिवाइसेज पर नॉन-यूजर्स को भी लाइव स्ट्रीम देखने की सुविधा दे दी है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ डेस्कटॉप पर ही उपलब्ध थी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले ही उपलब्ध है। वहीं आने वाले दिनों में इसे आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।  इसके अलावा पब्लिक स्विच टेलिफोन नेटवर्क जैसे नए ऑप्शन भी फेसबुक में ऐड किए जा रहे हैं। इस फीचर के जरिए यूजर एक टोल फ्री नंबर को डायर कर लाइव स्ट्रीम सुन पाएंगे। फेसबुक लाइव एक आडियो ओनली मोड पर भी काम कर रहा है। सोशल मीडिया दिग्गज ने फेसबुक लाइव की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोग अपने घरों में रह रहे हैं। आपको बता दें कि पहले की तुलना में 70 फीसदी ज्यादा लोग अब ग्रुप वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर लोगों के घरों में रहने और वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट का इस्तेमाल भी बहुत हद तक बढ़ गया है। इंटरनेट के इस बोझ को देखते हुए लॉकडाउन के बीच फेसबुक, इंस्टाग्राम ने भारत सहित लैटिन अमरीका में अपनी वीडियो क्वालिटी घटाने की घोषणा कर दी।