अब मरीजों को नहीं होगी खाने की टेंशन

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

हमीरपुर – डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में दाखिल मरीजों के भोजन पर आया संकट टल गया है। जिला प्रशासन ने सीनियर सिटीजन काउंसिल के सदस्यों को कर्फ्यू पास जारी कर दिए हैं। कर्फ्यू पास जारी होने के बाद अब पहले जैसी ही निरंतर सेवाएं सीनियर सिटीजन काउंसिल की मिलती रहेंगी। धर्मार्थ रोगी कल्याण समिति (सीनियर सिटीजन काउंसिल) कई वर्षों से निरंतर मरीजों व उनके तीमारदारों को तीन वक्त का खाना निःशुल्क उपलब्ध करवाती है। यही नहीं, कई अन्य सामाजिक कार्यों में भी सीनियर सिटीजन काउंसिल की भागीदारी रहती है। बता दें कि मेडिकल कालेज हमीरपुर में तैनात सिक्योरिटी के लिए भी कर्फ्यू पास जारी नहीं किए गए थे। ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड्स को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कतें पेश आ रही थी। समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इन सभी को कर्फ्यू पास जारी कर दिए हैं। जाहिर है कि प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने हर जगह नाका लगा रखा है। किसी भी व्यक्ति या वाहन के आने-जाने पर पूरी चैकिंग हो रही है। कर्फ्यू में भी आवश्यक आवागमन के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाने का प्रावधान है। हालांकि हमीरपुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में तीन समय का भोजन सीनियर सिटीजन काउंसिल की तरफ से दिया जाता है। इस समाचार को ‘दिव्य हिमाचल’ ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशित होने के उपरांत शनिवार को ही इन कर्मचारियों को कर्फ्यू पास उपलब्ध करवा दिए गए हैं। सीनियर सिटीजन कौंसिल के पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को कर्फ्यू पास प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। वहीं मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अनिल वर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड्स को कर्फ्यू पास जारी कर दिए गए हैं।

कृष्णा युवा मंडल ने फ्री में बांटे मास्क

भोटा। कृष्णा युवा मंडल भगेटू ने लोगों को फ्री मास्क वितरित किए तथा कोरोना वायरस से होने वाली महामारी न फैले, इसके बचाव के बारे में जागरूक किया तथा सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने को कहा। बिना वजह घर से बाहर न निकलें, अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से सेनेटाइज करते रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App