अभी दो दिन धूप, फिर बदलेंगे रंग

हिमाचल के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान; लगातार बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, केलांग में फिर बिछी सफेद चादर

शिमला-प्रदेश में इन दिनों मौसम भी अपने तेवर दिखा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। मार्च महीना खत्म होने को है और हिमाचल के कई क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान अभी भी जमाव बिंदू से नीचे चल रहा है। पिछले दो दिन से प्रदेश में बारिश हो रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि रविवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर मध्य व निचले क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि 31 मार्च को फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी 31 मार्च से दो अप्रैल तक मौसम फिर से अपने तेवर दिखा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे की बात की जाए, तो प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई है। राज्य के खेड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 198 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। डलहौजी में 162 मिलीमीटर, धर्मशाला में 153 मिलीमीटर, चंबा में 74 मिलीमीटर, कोठी में 65, नूरपुर में 60, कांगड़ा में 56, पालमपुर में 55, मनाली में 42, बलद्वाड़ा और छतराड़ी में 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश के तीन क्षेत्रों में बर्फबारी रिकार्ड की गई है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश के तापमान में भी पांच से छह डिग्री सेल्यिसस गिरावट आई है। इसकी वजह से समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के तहत केलांग में 20 सेंटीमीटर बर्फ रिकार्ड की गई है, जबकि कल्पा में नौ और कोठी में छह सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की गई है।