अमरीका में सुरक्षित नहीं भारतीय युवा

By: Mar 5th, 2020 12:03 am

ग्रामीणों में रोष, पहले जसविंद्र और अब मनिंद्र की हत्या के बाद सरकार से उम्मीद

नारायणगढ़    – लूट के इरादे से नारायणगढ़ के गांव लौटों के 29 वर्षीय युवक की अमरीका में हत्या होने के बाद क्षेत्र में शोक एवं दहशत का माहौल है। हर किसी के दिल में यही सवाल है कि उन बच्चों का क्या होगा जो कि अमरीका में घर का खर्चा चलाने के लिए मेहनत-मजदूरी कर रहे हैं और किसी तरह से एक-एक डॉलर बचाकर अपने घर भेज रहे हैं। उनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी ह,ै लेकिन जिस तरह से इस युवक की हत्या हुई है लोगों में डर बैठ गया है। उनका डर बिलकुल वाजिब है, क्योंकि इसी तरह से वर्ष 2015 में भी लोटों गांव के ही एक युवक की हत्या हो गई थी। ऐसे में रोजगार की तलाश में अमरीका जाने वाले युवक जो वहां पर कार्य कर रहे हैं अथवा करने की योजना बना रहे हैं उनके आगे अब प्रश्नचिन्ह लग गया है। क्योंकि दोनों देशों की सरकारें इन घटनाओं को लेकर बिलकुल उदासीन हैं। 9 वर्षों से इडियाना शहर में एक स्टोर में काम करता था मनिंद्र सिंह गांव लोटो के मृतक मनिंद्र सिंह उर्फ सोनु के पिता अवतार सिंह व उसकी माता सुरजीत कौर ने बताया कि उनके पास दो पुत्र हैं। बडे़ वाला गुरविंद्र सिंह जो पुर्तगाल में है दूसरा छोटे वाला मनिंद्र सिंह उर्फ सोनु जो नौ साल से अमरीका के इडियाना शहर में एक स्टोर पर काम करता है। 27 फरवरी की उसके साथ एक लडकी थी जो 9 बजे चली गई थी परंतु रात करीब साढ़े दस बजे एक सिर पर कैप डाले ऐ निग्रो बदमाश ने पहले उसे गोली मारी जो उसके बाजू में लगने पर वह नीचे गिर गया। बदमाश अंदर आया व उसका मोबाईल व गल्ले से पैसे लेकर जाते हुए उस बदमाश ने उसपर गोली दबारा चलाई। जो उसकी छाती पर लगाने पर थोडी देर कराहने पर उसकी मौत हो गई। नारायणगढ़ की एसडीएम अदिति ने अवतार सिंह के घर जाकर दुख व्यक्त किया।

15 मिनट तक तड़पता रहा मनिंद्र

सीसीटीवी की रिपोर्ट से साफ नजर आ रहा है कि हमलावर के हमले के बाद मनिंद्र 15 मिनट तक तड़पता रहा लेकिन कोई भी सहायता को नहीं आया। हमलावर 15 मिनट बाद दोबारा घटनास्थल पर आया। शायद वह सभी तरह के सुबुत मिटाने की इच्छा र?ता था। तब तक कोई भी मनिन्द्र का बचाव करने अथवा उसे चिकित्सा सहायता पहुंचाने नहीं आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App