अमृतसर में कोरोना वायरस को मात

होशियारपुर में मिले पहले कोरोना संक्रमित 43 वर्षीय मरीज ने जीती जिंदगी की जंग

चंडीगढ़ – कोरोना वायरस की दहशत और इसके बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर मिली है। अमृतसर में मिले पंजाब के पहले कोरोना संक्रमत मरीज ने इस महामारी को मात दे दी है और जिंदगी की जंग जीत ली है। बता दें कि 43 वर्षीय होशियारपुर निवासी इलाज के बाद कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है। यह व्यक्ति चार मार्च को जर्मनी से आया था। अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब के टेस्ट में यह व्यक्ति कोरोना वायरस से मुक्त पाया गया है। पिछले 21 दिनों से अमृतसर के श्री गुरुनानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में उपचाराधीन था। इस शख्स का पहला टेस्ट दिल्ली एम्स से करवाया गया था और इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ  वायरोलॉजी में हुए टेस्ट में भी पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि बेटे और पत्नी के सैंपल निगेटिव आए थे। आइसोलेशन वॉर्ड में इस शख्स पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर रख रही थी। दवाओं का असर और डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई। बीते बुधवार को मरीज का सैंपल इंफ्लुएंजा लैब भेजा गया था। इस दौरान उसकी प्राथमिक एवं कन्फर्मेशन रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद गुरुवार को भी उसका थ्रोड स्वैब लेकर इंफ्लुएंजा लैब लाया गया। दो चरणों में हुए टेस्ट के पहले चरण में ई.जीन की जांच की गई और दूसरे चरण में ओआरएफबी टेस्ट हुआ। दोनों टेस्टों की रिपोर्ट निगेटिव आई। यह डॉक्टरों के लिए अविस्मरणीय पल था। उधर, पंजाब में  शुक्रवार को कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आ गया। ऐसे में अब कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों की पंजाब में संख्या 34 हो गई है। गुरुवार को दो और मामले सामने आए थे। इस बीच राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारए प्रदेश में अब तक 722 संदिग्धों की जांच की गई है। इनमें 346 लोग निगेटिव पाए गए, जबकि 375 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बीच विशेष बात यह है कि अब तक जो भी पॉजिटिव मामले पाए गए हैंए वे पहले से पीडि़त लोगों के करीबियों के हैं।