अमृतसर में सेनेटाइजेशन का आगाज

कोरोना वायरस से बचने को निगम ने शहर की हर गली में छिड़की दवाई

अमृतसर – कोरोना वायरस के चलते गुरु नगरी को स्वस्थ रखने के लिए तथा रोग से बचाने के लिए शहर को सेनेटाइज करने की मुहिम का आगाज बुधवार को अमृतसर निगम द्वारा किया गया, जिसके तहत फायर ब्रिगेड की10 गाडि़यों द्वारा सोडियम हाइप लो क्लोराइड दवाई का छिड़काव शहर के सभी विधानसभा हल को सभी वार्ड तथा सभी गली बाजार में किए जाने का काम की शुरुआत की गई इस वक्त इलाका चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई आज तकरीबन 300000 लीटर दवाई का शहर में छिड़काव किया गया जिसके लिए 10 उपाय ब्रिगेड गाडि़यों के अलावा 43 हाथ से छिड़काव करने वाली मशीन भी लगेगी जल्दी ही यह हाथ से छिड़काव करने वाली मशीन ने शहर की जल्द ही यह हाथ से छिड़काव करने वाली मशीनें शहर की हर एक वार्ड में मुहैया करवाई जाएंगी ताकि इलाका पार्षद की निगरानी में दवाई का छिड़काव हो सके इस अवसर पर अमृतसर के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू सहायक कमिश्नर संदीप ऋषि तथा फायर ब्रिगेड के स्टाफ मौजूद थे मिंटू ने कहा कि शहर वासियों की रक्षा के लिए सरकार की तरफ से यही कदम उठाया गया है तथा नगर निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी हर वक्त शहर की सफाई के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से विकास के कामों तथा सफाई के लिए किसी भी तरह की फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सब को मिलकर इस मुहिम का हिस्सा बनना पड़ेगा उन्होंने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि अपने आप को जोखिम में डालकर शहर को सुरक्षित बनाने का कार्य बहुत ही बड़ा है उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वह घर का कूड़ा करकट गली बाजार या खाली जगह में नापे कर अपने घर में रखे डस्टबिन में ही रखे जिनको नगर निगम द्वारा चलाई जा रही गाडि़यों द्वारा उठवा लिया जाएगा उन्होंने सभी को इस संकट की घड़ी में इकट्ठे रहकर योगदान देने की बात भी कही इस अवसर पर सेनेटरी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह द्वारा छिड़काव की शुरुआत की गई।