अवहेलना करने पर मोटरसाइकिल जब्त

By: Mar 27th, 2020 12:05 am

कर्फ्यू की उल्लंघना करने पर पुलिस ने बरती सख्ती, दुकानदारों के भी काटे चालान

चिंतपूर्णी – चिंतपूर्णी में गुरुवार को एसएचओ जगवीर सिंह की अगवाई में बिना कारण घूम रहे पांच युवकों के मोटरसाइकिल जब्त कर थाना पहुंचाई। जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को सुबह सात बजे से 10 बजे तक लोगों को राशन, सब्जी जरूरी चीजें देने की छूट दी गई थी, लेकिन कहीं भी कोई ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली। 10 बजते ही स्थानीय पुलिस ने बाजारों में घूम रहे लोगों को घरों में जाने के निर्देश दिए। उधर, बाहरी राज्यों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले प्रवासी लोगों के लिए कोरोना वायरस मुसीबत बनकर आया है। उक्त लोग बिना पैसे के इधर-उधर राशन के लिए भटकते देखे गए। छोटे-छोटे बच्चे अपने परिवार के साथ कुछ खाने-पीने के लिए निहारते भी देखे गए। बीती शाम देहरा पुलिस ने धर्मसाल महंता के साथ जिला कांगड़ा के स्वाणा गांव में दो दुकानदारों के चालान किए। वहीं, बिना कारण सड़कों पर घूम रहे तीन स्कूटर मोटरसाइकिलों के चालान काटे गए। पुलिस के साथ डाडासीबा तहसीलदार ने संवारा व टौंटा में भी कार्रवाई की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App