अवैध गर्भपात मामले में डाक्टर दो दिन रिमांड पर

By: Mar 23rd, 2020 12:02 am

पंचकूला – पंचकूला में अवैध गर्भपात मामले में आरोपी गायनी डाक्टर पूनम भार्गव को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने डा. पूनम भार्गव को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। गौरतलब है कि मामला पंचकूला के सेक्टर छह नागरिक अस्पताल की गायनी वार्ड में महिला के गर्भपात करने की डीलिंग करने का था। दरअसल, डाक्टर पूनम भार्गव और पीएन बलजिंद्र कौर के खिलाफ  सेक्टर छह नागरिक अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर सेक्टर पांच पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। वहीं, पुलिस ने जब मामला दर्ज किया था उसके बाद से ही डाक्टर पूनम भार्गव फरार हो गई थी। वहीं, अब पुलिस ने डॉ पूनम भार्गव से उसके मोबाइल को रिकवर करेगी, क्योंकि अवैध गर्भपात व उसके एवज में रुपए लेने की सारी डीलिंग मोबाइल से ही की गई थी। अब कोर्ट ने डाक्टर पूनम भार्गव को दो दिन के लिए पुलिस रिमाड पर भेजा गया है। जहां पर पुलिस डा. पूनम भार्गव से पूरे मामले की पूछताछ  करेगी। साथ ही इस मामले की अन्य आरोपी बलजिंदर कौर की गिरफ्तारी अभी बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App