आईएचबीटी ने बनाया रसायनमुक्त हैंड सेनेटाइजर

पालमपुर – कोरोना के हमले के बीच आईएचबीटी ने हानिकारक रसायनों से मुक्त हैंड सेनेटाइजर की तकनीक विकसित कर इसे बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। सीएसआईआर की प्रमाणिकता वाला यह हैंड सेनेटाइजर निश्चित तौर पर जनता के लिए लाभदायक साबित होगा। इस समय जब पूरी दुनिया हर चीज की खरीददारी में पूरी सजगता बरत रही है। यह उत्पाद काफी अहम माना जा रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ निवारक उपाय और राष्ट्रीय बाजार में बेचे जा रही कई नकली सामग्रियों की खबरों के बीच वास्तविक उत्पाद की मांग में मौजूदा वृद्धि को देखते हुए पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान ने हैंड सेनेटाइजर तैयार किया है। सीएसआईआर-आईएचबीटी, द्वारा विकसित किए गए इस उत्पाद में प्राकृतिक गंध, सक्रिय चाय घटक और एल्कोहल की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शामिल है। संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने बताया कि यह उत्पाद पेराबेंस, ट्राइक्लोस्म, सिंथेटिक खुशबू और थेलेटेस जैसे रसायनों से मुक्त है। इस तकनीक के हस्तांतरण के लिए 16 मार्च को सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर और मै. एबी साइंटिफिक सोल्यूशंस के बीच तकनीक हस्तांतरण समझौता हुआ है। समझौते के अनुसार, सीएसआईआर-आईएचबीटीमैसर्स एबी साइंटिफिक सोल्यूशंस को हैंड सेनेटाइजर और अन्य कीटाणुनाशक बनाने के लिए अपनी विशेषज्ञता हस्तांतरित करेगा।