आज शाम सीएम पद की शपथ ले सकते हैं शिवराज सिंह चौहान

By: Mar 23rd, 2020 3:55 pm

NBTमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ही शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान को राज्यपाल शाम सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं। भोपाल में आज शाम छह बजे बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी। माना जा रहा है कि उसके बाद शपथग्रह होगा। शिवराज का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। उनके साथ नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम चल रहा है। हालांकि चौहान के मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी पूरी तरह से सरकार बनाने की कोशिश में लग गई है। सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की कई अलग-अलग बैठकें होने जा रही हैं। इसके साथ ही भोपाल में पार्टी विधायकों की बैठक के बाद अगर सब कुछ योजना के मुताबिक होता है तो नई सरकार का शपथ ग्रहण आज हो सकता है। बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनावों से पहले ही बीजेपी सरकार का गठन करना चाहती है। राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होना है।

दिल्ली में होगी हाई प्रोफाइल मीटिंग
सबसे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक सोमवार दोपहर को दिल्ली में होने की उम्मीद है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्य प्रदेश के भाजपा प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे और कांग्रेस से पार्टी में नए प्रवेशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाग ले सकते हैं। बाद में, बीजेपी विधायकों की एक बैठक भोपाल में शाम को होने की संभावना है। जिसके बाद अगले दिन सत्ता के लिए दावा करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

केंद्रीय आलाकमान का होगा फैसला
बीजेपी के एक राज्य नेता ने नाम न छापने की शर्त पर ईटी (इकॉनोमिक टाइम्स) को बताया, “यह तय किया गया है और हम केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम मंजूरी का इंतजार करेंगे।” राज्य में तीन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव गुरुवार को होने वाले हैं और इससे पहले भाजपा सरकार बनाना चाहती है। भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता इस समय भोपाल में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App