आस्ट्रेलिया में बॉर्डर सील  टीम इंडिया के दौरे पर सस्पेंस

By: Mar 30th, 2020 12:07 am

नई दिल्ली  – कोरोना वायरस की महामारी के चलते आस्ट्रेलियाई सरकार के अगले छह महीनों के लिए अपनी सीमा बंद रखने के फैसले का असर भविष्य में होने वाले भारत दौरे पर पड़ सकता है। बता दें कि फ्यूचर टूअर प्रोग्राम के अनुसार भारत को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारत का आस्ट्रेलियाई दौरा अक्तूबर में टी-20 सीरीज से शुरू होकर दिसंबर में टेस्ट सीरीज के साथ खत्म होना था। इस बीच में 18 अक्तूबर से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होना है, लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इसके भविष्य पर भी अनिश्चितता के बादल छा गए हैं। आस्ट्रेलिया में कोविड-19 से 2000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे सरकार ने देश की सीमाओं को बंद कर दिया है। सौरभ गांगुली की अगवाई वाली बीसीसीआई को इस महामारी के चलते वैकल्पिक योजना बनानी पड़ सकती है। बीसीसीआई को अभी हालांकि आईपीएल के इस चरण के आयोजन पर भी अंतिम फैसला करना है और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर भी चिंता का विषय है, क्योंकि इसमें श्रीलंका (वनडे और टी-20), जिम्बाब्वे दौरा, एशिया कप (टी-20) और इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की क्रिकेट सीरीज शामिल है। यात्रा संबंधित छह महीने के प्रतिबंध का मतलब है कि आगामी दिनों में होने वाले टूर्नामेंट के लिए किसी भी टीम को आस्ट्रेलिया में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप और भारतीय टीम का दौरा शामिल है। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह संभवतः छह महीने की यात्रा पांबदी है। अगर हालात काबू में आ जाते हैं तो इसे कम किया जा सकता है। मगर जिन्हें एफटीपी कैलेंडर का अंदाजा है, उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे हालात में व्यावहारिक समस्या टी-20 सीरीज में हो सकती है, जो अक्तूबर में शुरू होगी, जिसमें आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी शामिल हैं। बीसीसीआई के एक अन्य सूत्र ने कहा, अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पांबदी छह महीने तक जारी रहती है, तो यह लॉजिस्टिकल दुस्वप्न हो जाएगा। कम से कम टी-20 सीरीज के लिए जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले होगी। उन्होंने कहा, वीजा और टिकट बनवाना, सब काफी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। सिर्फ आस्ट्रेलिया ही नहीं, इंग्लैंड को भी सितंबर में सफेद गेंद की सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है। ब्रिटेन में चीजें सामान्य होंगी तभी खिलाडि़यों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। ये बड़े सवाल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App