इटली-थाईलैंड से लौटे लोगों पर पैनी नजर

सोलन में स्वास्थ्य विभाग सतर्क, वायरल के चलते अस्पताल पहुंचे थे लोग

सोलन – सोलन में बीते दिनों इटली व थाईलैंड से आए दो व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है। इनमें से एक व्यक्ति वायरल के चलते क्षेत्रीय अस्पताल आया था, जबकि एक व्यक्ति द्वारा फोन पर वायरल होने के बारे में स्वास्थ्य विभाग को बताया था। हालांकि, डाक्टरों की प्रारंभिक जांच के दौरान इन व्यक्तियों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि इन व्यक्तियों को सोलन आए लगभग 30 दिन हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिनों दो व्यक्ति इटली व थाईलैंड से आए थे। इटली से आया व्यक्ति सोलन के चंबाघाट और थाईलैंड से आया व्यक्ति शामती में रहता है। इटली से आए व्यक्ति को शुक्रवार को खांसी व वायरल होने की शिकायत पर जांच करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया था। वायरल की शिकायत होने के बाद डाक्टरों के जांच की और इस दौरान कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण उसमें नहीं पाए गए। यह व्यक्ति पहली फरवरी को इटली से वापस आया था। इसके बाद एयरपोर्ट में 28 दिन स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में भी रहा, जबकि दूसरे व्यक्ति में भी इस प्रकार के लक्षण नहीं है, लेकिन सर्तकता को देखते हुए दोनों व्यक्तियों को विभाग ने अपनी निगरानी में 14 से 28 दिन के लिए रख लिया है। इन दोनों व्यक्तियों से रोजाना विभाग स्वास्थ्य बारे पूछताछ करेगा। गौरतलब हो कि बीते दिनों निगरानी में रखे 16 लोगों को उनकी जांच के बाद वापस भेज दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले विशेष खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने की राय दी है। इसके अलावा लोग मांस-मछली, सी फूड न खाएं। कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धोएं। खांसते, छींकते समय मुंह ढक लें। सार्वजनिक स्थल पर जाने, हाथ मिलाने से बचें, हाथ को आंख, नाक और मुंह को सीधे न छुएं।