एक्सटेंशन लेक्चरर्ज हों नियमित

By: Mar 5th, 2020 12:02 am

संगठन पदाधिकारियों का लघु सचिवालय पंचकूला में प्रदर्शन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

पंचकूला –नियमित करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर रेवाड़ी से शुरू हुई एक्सटेंशन लेक्चरर्ज जनजागरण यात्रा विभिन्न जिलों से होती हुई मंगलवार को झज्जर पहुंची। जनजागरण यात्रा में शामिल संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने यहां लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई की यदि समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह सीएम आवास का घेराव करने को मजबूर होंगे। जनजागरण यात्रा का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर ने बताया कि हरियाणा सरकार ने समय-समय पर पॉलिसी बनाकर अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने का काम किया है, लेकिन अब वह भी सरकार से मांग कर रहे है कि उनकी भी पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि एक्सटेंशन लैक्चरर्स को नियमित करने का आश्वासन हरियाणा सरकार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दिया था। इसके लिए उनका संगठन सीएम व हरियाणा सरकार में शामिल अन्य मंत्रियों से भी मिल चुका है, लेकिन उन्हें आश्वासन तो बहुत मिले, परंतु धरातल पर सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को पूरी कराने को लेकर जनजागरण यात्रा उन्होंने रेवाड़ी जिले से एक मार्च को शुरू की थी, जो कि विभिन्न जिलों से होते हुए मंगलवार को झज्जर पहुंची है। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों को नहीं सुना और नहीं माना, तो वह फिर सरकार के खिलाफ लामबद्ध होकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App