एक दिन का वेतन देंगे 85 हजार एनपीएस कर्मचारी

By: Mar 26th, 2020 12:15 am

कोरोना वायरस रिस्पांस फं ड में योगदान देने का फैसला

मंडी – प्रदेशभर के एनपीएस कर्मचारी बीते लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब विश्वभर में फैले कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भी एनपीएस कर्मचारी प्रदेश सरकार के साथ खड़े हैं। हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने निर्णय लिया है कि इस संकट की घड़ी में महासंघ से जुड़े प्रदेश के 85 हजार एनपीएस कर्मचारी कोरोना वायरस रिस्पांस फं ड में अपने एक दिन का वेतन दान देंगे, ताकि आपातकाल के दौर में प्रदेश भर के लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को आगे भी बेहतर ढंग से मुहैया करवाया जा सके। हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव भरत शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते इस संकट के दौर में महासंघ प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है और महासंघ से जुड़े प्रदेश भर के 85 हजार कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन कोरोना वायरस रिस्पोंस फं ड में देंगे। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो महासंघ आगे भी प्रदेश सरकार को अपना सहयोग देगा। प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन है और महासंघ पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के अलावा समाज हित में भी आगे बढ़कर कार्य कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App