एक दिन छोड़कर कर्फ्यू में दी जाएगी तीन घंटे की ढील

रामपुर बुशहर – अब एक दिन छोड़कर कर्फ्यू मे ढील दी जाएगी। सुबह 8 से लेकर 11 बजे तक लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं, लेकिन एक घर से एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी। अगर कोई इस दौरान पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा कि यह कर्फ्यू व नियम आम लोगों के जीवन से जुड़ी सुविधाओं को देखते हए लागू किया गया है। अगर स्वस्थ रहना है तो इस कर्फ्यू का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि दवाइयों, किरयाना व अन्य जरूरी दुकानें भी तीन घंटे के लिए ही खुली रहेंगी। इन निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि 26 मार्च के बाद 28 मार्च को 8 बजे से लेकर 11 बजे तक फिर से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी लागू रहेगी। एसडीएम ने कहा कि इस बीच कोई भी व्यक्ति अपने वाहन का प्रयोग नहीं कर पाएगा। रामपुर के अलावा तकलेच, सराहन, ननखड़ी और कुमारसैन उपमंडल में भी यही व्यवस्था रहेगी। इन दिनों में दूध, ब्रैड, सब्जी, मीट, राशन, गैस और दवा केंद्र ही खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में बच्चों और बुजुर्गों को न भेजें। हालांकि इन 21 दिनों में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी।