एचआरटीसी की टनकपुर बस सेवा बंद

एहतियात के तौर पर लिया फैसला, हरिद्वार तक ही जाएगी निगम की गाड़ी

शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टनकपुर को जाने वाली बस सेवा को बंद कर दिया है। शिमला से उत्तराखंड के टनकपुर चलने वाली बस अब हरिद्वार तक ही चलेगी। कोरोना वायरस के खौैफ के बाद निगम प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। यह निर्णय तक तक मान्य रहेगा, जब तक कोरोना का सक्रमंण का खतरा पूर्णतया खत्म नहीं हो जाता। हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस शिमला वाया हरिद्वार होकर टनकपुर चलती है। यह बस शाम के समय 5ः36 पर चलती है और अगले रोेज शाम के समय वापस हिमाचल कूच करती, मगर नेपाल में कोरोना वायरस के कई संदिग्ध सामने आने के बाद निगम प्रबंधन ने टनकपुर के लिए बस सेवा को बंद कर दिया है। निगम प्रबधन के मुताबिक यह बस अब हरिद्वार तक ही चलेगी। नेपाल में कोरोना के कई संदिग्ध सामने आए हैं। ऐसे में नेपाल से यह वायरस हिमाचल न पहुंचे इसके लिए पथ परिवहन निगम द्वारा टनकपुर के लिए बस सेवा को बंद कर दिया गया है। इसकी पुष्टि एचआरटीसी के मंडलीय प्रबधक पंकज सिंघल ने की है।