एनटीपीसी कोलडैम ने जरूरतमंदों को बांटे खाने के 150 पैकेट

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

सुंदरनगर – आज जबकि पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन की स्थिति है तथा कर्फ्यू जारी है। ऐसी स्थिति में लोग कठिनाइयों का सामना जज्बे के साथ कर रहे हैं। क्योंकि यह लॉकडाउन तथा कर्फ्यू जन हित में लगाया गया है। इन परिस्थितियों में परियोजना के आसपास रह रहे दैनिक मजदूरी करने वाले जिनकी आजीविका प्रतिदिन की कमाई पर आश्रित थीए उन्हें खाने की समस्या आ रही है। परियोजना प्रमुख शुभजीत मलिक चौधरी के सुझाव पर संगिनी संघ की अध्यक्षा मधुमिता चौधरी की अगवाई में कोलडैम परिवार की ओर से करीब 150 खाने के पैकेट इन जरूरतमंदों में बांटे गए। इन जरूरतमंदों में वे लोग भी शामिल थे, जो प्रदेश के बाहर से यहां काम करने आए थे तथा और काम नहीं मिलने तथा यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण पैदल ही घर जा रहे थे। कोलडैम स्टेशन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं। पूरे परियोजना में छिड़काव किया जा रहा है। कोलडैम प्रबंधन द्वारा अधिकांशतरू कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने के लिए कहा गया है। परियोजना के हर प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है तथा प्रवेश करने वाले आवश्यक कर्मचारियों तथा वर्करों का सेनेटाइज किया जाता है। बाहरी लोगों का आना पूर्णतया बंद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App