एमर्जेंसी में काम आएंगे साई सेंटर

By: Mar 23rd, 2020 12:06 am

खेल मंत्रालय का फैसला, आईसोलेशन के लिए होंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली – खेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद पड़े भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्रों का उपयोग इस घातक बीमारी के रोगियों के लिए पृथक केंद्रों के रूप में किया जाएगा। साई के क्षेत्रीय केंद्रों, स्टेडियमों और हॉस्टल का पृथक केंद्रों के रूप में उपयोग करने का फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय के आग्रह के बाद किया गया। खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने पीटीआई से कहा कि हां, स्वास्थ्य मंत्रालय के कहने के बाद हमने अपने केंद्रों को पृथक सुविधाओं के रूप में उपयोग करने की अनुमति देने का फैसला किया है। यह महामारी है और सभी साइ केंद्र सार्वजनिक संपत्ति हैं। उन्होंने कहा कि यह संकट की स्थिति है और सरकार को जिस तरह के भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी हम उसे उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। जुलानिया ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि कि स्वास्थ्य मंत्रालय कब इन केंद्रों का उपयोग पृथक केंद्र के तौर पर करेगा। साई के राष्ट्रीय राजधानी में दस क्षेत्रीय केंद्र और पांच स्टेडियम हैं। सकारी अनुमान के अनुसार इनका उपयोग कम से कम 2000 लोगों के लिए पृथक केंद्र के तौर पर किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App