एरिफ  कंपनी ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

कंडाघाट – कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों तक हुए लॉक डाउन को देखते हुए    चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन का कार्य कर रही एरिफ  कंपनी  भी जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए आगे आ गई है । रविवार को एरिफ कंपनी के जीएम अमित मलिक ने डीसी सोलन को एरिफ   कंपनी की तरफ  से दो राशन से भरी पिकअप सौंपी ताकि प्रशासन जरूरतमंद लोगों को यह राशन उपलब्ध करवा सके व कोई भी दिहाड़ी दार भूखा न रहे। इस मुश्किल घड़ी में  एरिफ  कंपनी द्वारा सड़क पर पैदल चल रहे लोगो को भी प्रतिदिन पैकेट में खाना पैक कर के दे रहे है ताकि लोगो भूखे न रहे।  रविवार को एरिफ  कंपनी के जीएम अमित मलिक की अगवाई में सोलन प्रशासन को 500 किलो आटा, 500 किलो चावल, सहित  दाले, रिफाइंड, प्याज,आलू  की बोरिया, हल्दी, धनियां, न्यूट्री  सौपी गई। जानकारी के अनुसार देश भर में 21 दिनों तक लगे लॉक डाउन का सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी दार लोगों पर पड़ी है। लेकिन इन दिहाड़ी दारो पर इस लॉक डाउन की मार न पड़े को लेकर विभिन्न सस्थाएं व स्थानीय दानी लोगों ने अपने हाथों को आगे बढ़ा दिया है। विभिन्न सस्थाएं व स्थानीय दानी लोग प्रशासन के माध्यम से दिहाड़ीदारों को राशन उपलब्ध करवा रहा है इसी कड़ी में रविवार को एरिफ  कंपनी ने भी जिला प्रशासन को राशन से भरी दो पिकअप सौंपी गई।  एरिफ  कंपनी के जीएम अमित मलिक ने कहा कि  इस दुःख की घड़ी में सभी लोगों को आगे आना चाहिए। सभी को एकत्रित होकर इस लड़ाई से लड़ना होगा ।  वहीं जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने कहा कि एरिफ कंपनी द्वारा इस मुश्किल घड़ी में राशन देकर जो सहायता की है उसको लेकर जिला प्रशासन उनका आभार प्रकट करती है। यदि क्षेत्र में ओर भी दानी सजन राशन दान करना चाहता है तो वो मिनी सचिवालय सोलन में प्रशासन को राशन दे सकता है ताकि जरूरतमंद लोगों को यह राशन उपलब्ध करवाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App