एसपी बद्दी रोहित मालपानी जारी करेंगे पास

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

बद्दी में फार्मा उद्यमियों को वाहनों के पास बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पडें़गे,एसडीएम आफिस में लग रही थी कतारें

बीबीएन – औद्योगिक नगर बद्दी में फार्मा उद्यमियों को अपने उत्पाद जारी रखने के लिए व अपने वाहनों के पास बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। कोरोना से खौफ जदा व कर्फ्यू में छूट प्राप्त करने के लिए फार्मा उद्यमी व उनके सहयोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। शनिवार को एसडीएम कार्यालय नालागढ़ में पास लेने के लिए लंबी कतारें लग गई और सामाजिक दूरी मानो नदिया में बहती नजर आई। मामला गंभीर होते ही प्रशासन की नजर में आया कि अब सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग वाली बात दूर रह गई है। अगर एक भी उद्यमी को कोरोना हुआ तो वो पूरा सुरक्षा चक्र तोड़ देगा। इसके बाद प्रशासन न नई अधिसूचना लागू की जिसके तहत अब बद्दी एरिया में फार्मा व हैंड सेनेटाइजर उत्पादकों को आने-जाने वाले उद्योग चलाने संबधी पास एसपी बद्दी जारी करेंगे। वहीं नालागढ तहसील के उद्योगों के पास एसडीएम नालागढ़ जारी करेंगे। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि अब किसी भी उद्यमी को स्वयं पेश होने की आवश्यक नहीं है बल्कि उनको अपने आवेदन व्हाटसऐप नंबर 09646633864 पर भेजने होंगे। उनके आवेदनों की अनुमति वापस तुरंत व्हाटसऐप पर स्वीकृत करके भेज दी जाएगी। फार्मा से संबधित समस्त प्रिटिंग उद्योगों की परमिशन 94180 60728 से उप निदेशक उद्योग विभाग द्वारा दी जाएगी। गौरतलब है कि फार्मा कंपनियों में अंदर रहने की व्यवस्था नहीं है इसलिए उनके कर्मचारी बसों में आते जाते हैं और उसको पुलिस रोक लेती थी जिससे अव्यवस्था फैल रही थी। अब सरकार ने दवा निर्माण को आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम के तहत जारी रखने के पीएम के आदेश के मददेनजर पुनरू यह ऑनलाइन व्हाटसऐप व्यवस्था की है ताकि इससे भीड़ भी न जुटे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App