एसबीआई का क्रिकेट टूर्नामेंट

भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ के विशेष प्रोग्राम में 16 टीमें शामिल

चंडीगढ़ – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के स्थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा अंतर-मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का चंडीगढ़ में आयोजन किया जा रहा है, जिस में देशभर से बैंक के विभिन्न मंडलों की 16 टीमें भाग ले रही हैं। टीमों के बीच मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित किए जाएंगे, इन्हें चंडीगढ़ के क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 16, पीसीए मोहाली व मुल्लांपुर  क्रिकेट स्टेडियम, महाजन क्रिकेट अकादमी आईटी पार्क चंडीगढ़ और डीएवी कालेज सेक्टर-10 चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट तीन मार्च से शुरू हो चुका है और सात मार्च को इसका समापन होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच  क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16, चंडीगढ़ में होगा और यह डे-नाइट मैच होगा। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ज्योति कुमार पांडेय ने क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 चंडीगढ़ में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।  समारोह की अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक राणा आशुतोष कुमार सिंह ने की।