ऑस्ट्रेलियाई कोच बोले- इस वजह से हमारे खिलाड़ी आईपीएल के लिए तैयार हैं

By: Mar 27th, 2020 7:48 pm

Justin Langer feels the IPL is an excellent platform to prepare for the T20 World Cupऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है, लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है. इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू होने वाली थी, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. लैंगर ने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू पर कहा ,‘इस संकट से पहले हम तय कर चुके थे कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे, क्योंकि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता.’ भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हालांकि इस टूर्नामेंट के होने की संभावना कम ही लग रही है. लैंगर ने कहा ,‘हालात काफी बदल गए हैं. हमारे खिलाड़ियों, हमारे देश और भारतवासियों की सेहत सर्वोपरि है.’ इस बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से आईपीएल में उतरने वालों में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. लैंगर राष्ट्रीय चयन पैनल के सदस्य भी हैं. उनका कहना है कि टी-20 वर्ल्ड के मद्देनजर खिलाड़ियों को चुनने को लेकर उन्हें ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास संतुलित टीम है.  इस साल फरवरी में एरॉन फिंच की अगुवाई वाली ऑट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को सिडनी में करेगी, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. आईसीसी टी20 विश्व कप को तय कार्यक्रम के अनुसार करवाने की ओर आगे बढ़ रही है, लेकिन गुरुवार को उसने क्वालिफाइंग मुकाबलों को स्थगित कर दिया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App