औरंगाबाद के पर्यटन स्थल

By: Mar 28th, 2020 12:22 am

अभय सिंह, औरंगाबाद

औरंगाबाद भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक महानगर है। अजंता और एलोरा विश्व धरोहर स्थलों समेत कई नामी पर्यटन स्थलों के सन्निध होने से यह एक महत्त्वपूर्ण पर्यटक केंद्र है। औरंगाबाद प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक शहर तथा शिक्षा केंद्र है।  औरंगाबाद विश्व में अजंता और एलोरा की प्रसिद्ध बौद्ध गुफाओं के लिए जाना जाता है। इन गुफाओं का निर्माण 200 ईसा पूर्व से लेकर 650 ई. तक हुआ। इन गुफाओं को विश्व धरोहर में शामिल कर लिया गया है। औरंगाबाद महाराष्ट्र का यूनो द्वारा जागतिक धरोहर घोषित एकमात्र पर्यटन केंद्र है, यहां  के एल्लोरा और अजंता की चित्रकारी को यूनो जागतिक धरोहर घोषित किया है। इसके बावजूद इस शहर की देश के अन्य शहरों के साथ एयर, रेल कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है। शहर की इस कमजोर कनेक्टिविटी में सुधार लाने के लिए यहां टूरिस्ट, होटल व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मानसिंग पवार, पी. आर. इवेंट एंड हॉलिडे के जसवंत सिंह, लेमन ट्री के संचालक सुनीत कोठारी, एयरपोर्ट के संचालक दी. जी.साल्वे समेत सीधे विभन्न एयर लाइन्स के संचलकों से मिले। इस बारे में बताते हुए पी. आर. इवेंट के जसवंत सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के लिए हवाई उड़ान शुरू करने से उन्हें क्या लाभ होगा। इस बारे में बताने के कारण आज औरंगाबाद आने वाले यहां से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या 15 हो गई है। जो कभी 3 या 4 तक सीमित थी। प्रतिनिधियों ने पहले दो हवाई अड्डों वाला शहर बताया। यहां से लगभग 110 किमी. की दूरी पर अहमदनगर जिले का शिरडी साई बाबा का संस्थान है, इसका हालही में उद्घाटन हो चुका है और देश विभन्न हिस्सों श्रद्धालु आते हैं। यह श्रद्धालु यहां से औरंगाबाद का बीबी का मकबरा और साथ ही वर्ल्ड फेमस कैलास टेम्पल, गुफा नंबर 16 और जगत प्रसिद्ध अजंता पेंटिंग देखने जा सकते है। दूसरे इस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि बंबई के एयरपोर्ट पर बहुत भीड़ के कारण वहां पार्किंग नहीं की जा सकती, पुणे  का एयरपोर्ट एयर फोर्स का है, वह केवल शाम 6 या 7 बजे तक ऑपरेट करता है। औरंगाबाद एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग सुविधा उपलब्ध है, साथ यहां पर पर्याप्त जगह है, यहां पर विमानों को नाइट लैंडिंग पार्किंग चार्जेज  चार्ज नहीं किए जाते। इस प्रकार औरंगबाद में रात को विमान पार्क करने में काफी लाभ है। इसके बाद और बड़ा आर्थिक लाभ यानी यहां एयर ट्राफिक फ्यूल पर 5 परसेंट जीएसटी जो अन्य एयर पोर्ट्स पर 28 परसेंट की जाती है। इस प्रकार एयर ट्रैफिक फ्यूल औरंगाबाद  एयरपोर्ट पर केवल 23 परसेंट जीएसटी सस्ता मिलता है। इस प्रकार औरंगाबाद एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग करने में बहुत लाभ है, इस बात की ओर प्रतिनिधियों का ध्यान खींच नाइट लैंडिंग के बाद विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना होगा, तब कम फेयर पर देश के विभन्न गंतव्यों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी। प्रतिनिधि मंडल के इस प्रस्ताव पर एयर इंडिया के साथ अन्य कंपनिया विचार कर रही हैं। बहरहाल औरंगाबाद से आवगमन करने वाले विमानों की सूची में हैदराबाद, अहमदाबाद, बंगलूर, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, उदयपुर के लिए एयर इंडिया समेत जेट एयर वेज, स्पेस जेट आदि कंपनियों के कुल 15 विमान उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App