कंडवाल में आइसोलेशन सेंटर स्थापित

एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने महामारी से निपटने को कसी कमर

नूरपुर – एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के चलते दूसरे राज्यों से जि़ला की कंडवाल सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशासन द्वारा कंडवाल स्कूल में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है,  जिसमें डाक्टरों द्वारा इन लोगों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि  किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे टांडा मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। उन्होंने शनिवार को इस आइसोलेशन सेंटर का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर भी उनके साथ थे।  एसडीएम डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने वाले लोगों को विस्तर व खान-पान सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी।  उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जरूरत पड़ने पर नूरपुर  में चार अन्य वैकल्पिक आइसोलेशन सेंटर भी तैयार रखे गए हैं,  जिनमें राणा फार्म, वाटिका फार्म व मेपल फार्म सहित नूरपुर होटल के संचालकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।